गृह मंत्रालय की रिपोर्ट से बिहार और झारखंड के नक्सलियों के नेता और कमांडरों को लेकर बड़ा खुलासा

  • 6 years ago

अब बात नक्सलियों के दोहरे चरित्र की। गृह मंत्रालय की रिपोर्ट से बिहार और झारखंड के नक्सलियों के नेता और कमांडरों को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है। रिपोर्ट के मुताबिक, नक्सली कमांडर ठेकेदारों से जबरन उगाही करते हैं और इन पैसों के बल पर अपने बच्चों को महंगे स्कूल-कॉलेज में लाखों का डोनेशन देकर पढ़ा रहे हैं। रिपोर्ट में कहा गया है कि नक्सली कमांडर आदिवासी लड़के-लड़कियों को अपने ग्रुप में शामिल करते हैं जो सुरक्षाबलों से संघर्ष करते हैं जबकि उनके कमांडर उगाही में लगे रहते हैं ताकि अपने परिवार के फायदे और मौज-मस्ती पर पैसे लुटा सकें। रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि नक्सली कमांडर बच्चों को महंगे बोर्डिंग स्कूलों में पढ़ा रहे हैं। भारी डोनेशन देकर मेडिकल-इंजीनियरिंग कॉलेजों में अपने बच्चों को भर्ती करवा रहे हैं। नक्सली कमांडर प्रद्युम्न शर्मा ने मेडिकल कॉलेज में अपनी भतीजी के एडमिशन के लिए 22 लाख डोनेशन दिया। नक्सली अरविंद यादव ने इंजीनियरिंग कॉलेज में भाई के एडमिशन के लिए 12 लाख डोनेशन दिया। नक्सली संदीप यादव के बेटे-बेटी महंगे निजी संस्थानों में पढ़ते हैं। बड़े शहरों में इन नक्सली कमांडरों के आलीशान घर हैं। नक्सली प्रद्युम्न ने 6 सालों में 31 लाख की जमीन खरीदी और 35 लाख खर्च कर मकान बनवाया। नक्सली संदीप यादव ने दिल्ली के द्वारका में 2 बेडरूम का फ्लैट खरीदा है। नक्सली कमांडर संतोष झा ने तो कोलकाता में 2 बड़े मकान तक खरीदे हैं।

Recommended