• 7 years ago
Sunrisers Hyderabad will like to continue their dominance over Royal challengers bangalore and in IPL . As, Team is on the top of the points Table. Kane williamson side will try to finish their league games with wins. SRH could experiment by including Young blood in the team. Injured Deepak Hooda might make a comeback. Manish Pandey will have to perform in this match. Otherwise, His Place in SRH and Indian team will be difficult. Here is the possible XI of Sunrisers Hyderabad.

गुरुवार को सनराइजर्स हैदराबाद और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलौर के बीच मैच खेला जाएगा. केन विलियम्सन की टीम के लिए ये मैच प्लेऑफ की तैयारी जैसा होगा. टीम पहले ही प्लेऑफ में पहुंच चुकी है. इसलिए कुछ नए चेहरों को मौका दिया जा सकता है. टीम में इस समय केन विलियम्सन, शिखर धवन और युसूफ पठान ही अच्छा कर रहे हैं. बाकी के मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज खराब फॉर्म से जूझ रहे है. तो शायद हो सकता है उनकी जगह कोई और ले. अब तक चोटिल चल रहे दीपक हुडा की टीम में वापसी हो सकती है. गेंदबाजी में राशिद खान और भुवनेश्वर कुमार, सिद्धार्थ कौल जैसे गेंदबाज भी इस मुकाबले के लिए तैयार है. पिछली बार सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने कम रन बनाने के बावजूद बेंगलुरु को हराया था. गेंदबाजी अब तक सबसे ज्यादा मजबूत रही है. हाँ, वो अलग बात है कि इसी टीम के विरुद्ध तीन शतक भी लगे हैं. आइये एक नजर डालते हैं सनराइजर्स हैदराबाद में किन खिलाड़ियों को मिल सकती है जगह :

Category

🥇
Sports

Recommended