कानपुर में मौतों के बाद पुलिस ने बहाई शराब की 'नदी', देखिए वीडियो

  • 6 years ago
Police threw illegal wine on road in Kannauj

कन्नौज। उत्तर प्रदेश में आए दिन अवैध जहरीली शराब से कई जनपदों में हो रही मौतों को रोकने व अवैध शराब के बड़े पैमाने पर हो रहे कारोबार को बंद करने की योगी सरकार की सख्ती आज कन्नौज जनपद में भी दिखी। कानपुर में हुई जहरीली शराब से कई मौतों के बाद शासन के निर्देश पर कन्नौज पुलिस ने भी कई थानों में संयुक्त अभियान चलाया। इस अभियान में कई जगह शराब माफियाओं ने जमीन के भीतर दर्जनों डब्बों में अवैध शराब छिपा रखी थी। कहीं-कहीं तो तालाब व कीचड़ में पुलिस की आंखों में धूल झोंकने को शराब छिपाई गई थी जिसे जेसीबी मशीन से खुदवाया गया और भारी मात्रा में शराब बरामद की गई।

अवैध जहरीली शराब पर चलाये अभियान में पुलिस ने करीब पांच हजार लीटर अवैध शराब फैलाकर नष्ट किया और करीब 300 लीटर अवैध शराब के साथ चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

Recommended