रेलवे की लापरवाही से चंद मिनटों में बह गया हजारों लीटर डीजल

  • 6 years ago
shahjahanpur disel wastage seen in rauza railway station

यूपी के शाहजहांपुर में रेलवे की लापरवाही का एक सनसनीखेज वीडियो सामने आया है जहां ट्रेनों में भरा जाने वाला हजारों लीटर डीजल नाले में बह गया और अधिकारी तमाशीन बने डीजल की बर्बादी को देखते रहे। फिलहाल अधिकारियों ने वीडियो की पुष्टि करते हुए मामले में जांच के आदेश दे दिये हैं। अधिकारियों का कहना है कि जिम्मेदार कर्मचारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। डीजल बहने का ये नजारा रौजा जंक्शन का है जहां लगभग 15 मिनट तक पम्प से हजारों लीटर डीजल नाले में बह गया। दरअसल यहां सवारी और मालगाड़ियों में ईंधन भरा जाता है जिसके लिए यहां डीजल के टैंक बने हुए हैं। वहीं से ट्रेनों के लिए डीजल रिलीज किया जाता है। यहां कन्ट्रोल रूम से डीजल रिजील कर दिया गया लेकिन ये डीजल ट्रेन में ना पहुंचकर रेलवे ट्रैक पर बहने लगा। डीजल का प्रेशर इतना तेज था कि चंद मिनटों में ही हजारों लीटर डीजल नाले में बह गया और रेलवे कर्मचारी वहां खड़े होकर तमाशीन बने रहे।

shahjahanpur disel wastage seen in rauza railway station in uttar pradesh.

Recommended