Modi government waivers GST on langar food item | वनइंडिया हिन्दी

  • 6 years ago
The Centre has decided to refund its share of GST charged on raw materials being procured for preparing food at langars by religious institutions. Announcing the government's decision, union minister for food processing Harsimrat Kaur Badal said that the Centre will refund the tax under a new scheme 'Seva Bhoj Yojana'.

केन्द्र सरकार ने मुफ़्त लंगर लगाने वाली सभी धार्मिक /चैरिटेबल संस्थाओं पर लगने वाले जी.एस.टी. की वापसी का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। केन्द्र सरकार ने लंगर को जीएसटी के दायरे से बाहर कर दिया है। इसके पहले पंजाब सरकार ने लंगर को जीएसटी से मुक्त किया था। केन्द्र सरकार के इस फैसले से पंजाब के लोगों खासकर सिख संगतों को बड़ी राहत मिली है। केंद्र सरकार का कहना है कि मानवता को मुफ़्त भोजन देने की सेवा करने वालों पर कोई टैक्स नहीं लगेगा।

Recommended