• 7 years ago
Janhvi Kapoor, Sridevi and Boney Kapoor's daughter, is all set to make her big Bollywood debut alongside Shahid Kapoor's brother Ishaan Khatter with Dhadak. It the Hindi adaptation of the much-acclaimed Marathi film Sairat. Trailer is already out . Trailer shows Jhanvi is beautiful leheriya and colourful dresses which will create new fashion trends. Let's discuss more about her look in the film.


फिल्म धड़क का ट्रेलर आखिरकार सामने आ ही गया। फिल्म का ट्रेलर देखते ही आपकी जुबां पर सबसे पहले आएगा सुपरहिट...एक्टिंग हो, लुक्स हो, या हो स्टाइल, हर जगह ईशान खट्टर और जाह्नवी कपूर की जोड़ी छा गयी. 'धड़क' के ट्रेलर के कई सीन्स में जाह्नवी कपूर को देख श्रीदेवी की यादें ताजा हो जाती हैं। जिस तरह श्रीदेवी ने अपनी फिल्मों से शिफॉन साड़ी से लेकर रंग-बिरंगे कॉन्टैक्ट लेंस तक का फैशन ट्रेंड सेट किया था ठीक उसी तरह जाह्नवी कपूर भी अपनी पहली ही फिल्म के साथ ट्रेंड सेटर बना जाएगी. जाह्नवी की स्टाइलिंग में कुछ फैशन एलिमेंट्स का इस्तेमाल इस तरह किया गया है कि उनका ट्रेंड में लौटना तय है।

Recommended