• 7 years ago
एक्टर संजय दत्त की जिंदगी पर बनी साल की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'संजू' का टीजर रिलीज हो गया है. 1.25 मिनट लंबे टीजर के पहले शॉट में रणबीर कपूर को देखकर उनके फैन हैरान हो जाएंगे. एक पल के लिए आप सोचेंगे कि संजय दत्त खुद सीन में हैं. राजकुमार हिरानी निर्देशित संजू का ट्रेलर बेहद शानदार है. रिलीज के कुछ मिनटों के अंदर ये यूट्यूब पर वायरल हो गया.

यूट्यूब पर फॉक्स स्टार हिंदी ने इस टीजर को जारी किया है. टीजर की शुरुआत पुणे की यरवडा जेल से होती है. जिसमें रणबीर कपूर जेल से बाहर आते दिखते हैं, वो कहते हैं - अपना लाइफ फुल सांप-सीढ़ी का बोर्ड है, कभी अप तो कभी डाउन. इसी के साथ संजय दत्त की जिंदगी के सबसे चर्चित पहलुओं की एक-एक कर झलक देखने को मिलती है.

Starring: Ranbir Kapoor, Paresh Rawal, Manisha Koirala, Anushka Sharma, Sonam Kapoor, Dia Mirza, Vicky Kaushal, Jim Sarbh and Boman Irani.

Directed by: Rajkumar Hirani.

Produced by: Vinod Chopra Films and Rajkumar Hirani Films in association with Fox Star Studios.

Personal Account- https://www.facebook.com/parvezkhan.affiliatepublisher

Email for business enquiries: mohdparvez724@gmail.com

Category

🗞
News

Recommended