30 मिनट का ऑपरेशन बताकर OT में रखा 2 घंटे, गुर्दा लेकर भागते मिले डॉक्टर

  • 6 years ago
stone patient removed the kidney from muzaffarnagar

मुजफ्फरनगर। पथरी के ऑपरेशन के लिए डॉक्टर ने आंधे घंटे का समय मांगा था, लेकिन मरीज को डॉक्टरों ने OT में दो घंटे से ज्यादा रखा। परिजनों ने अंदर झांककर देखा तो उन्होंने पाया की मरीज तो बेहोश है लेकिन डॉक्टर किडनी लेकर भाग रहे थे। परिजनों ने डॉक्टर को पकड़कर उसकी कार से किडनी को निकाल लिया। इसके बाद परिजनों ने हॉस्पिटल के अंदर जमकर हंगामा काटा। हंगामे की सूचना पर पुलिस मौके पहुंच गई। वहीं, डॉक्टर का कहना है कि मरीज की जान बचाने के लिए परिजनों की सहमति पर मरीजा की किडनी को निकालना पड़ा था। फिलहाल पुलिस ने मामला संज्ञान में लेते हुए कार्रवाई शुरू कर दी है।

मुजफ्फरनगर के मीरापुर के मोहल्ला मुश्तर्क निवासी इकबाल उर्फ सुक्खा (60) की किडनी में 15 एमएम की पथरी थी, जिसे निकालने के लिए परिजनों ने उसे शुक्रवार सुबह नई मंडी क्षेत्र के जैन मिलन विहार स्थित गर्ग हॉस्पिटल में भर्ती कराया था। परिजनों ने बताया कि शाम के समय इकबाल की पथरी निकालने के लिए डॉक्टर विभु गर्ग ने ऑपरेशन किया था, जिसके लिए डॉक्टर ने करीब आधा घंटे का समय परिजनों को दिया था। इकबाल के बेटे इमरान का कहना है कि ऑपरेशन शुरू होने के बाद डॉक्टर ने उनसे आनन-फानन में दो यूनिट ब्लड मंगाया। इसके बाद आधा घंटे के ऑपरेशन में तीन घंटे का समय लगाया गया।

Category

🗞
News

Recommended