AMU आरक्षण विवाद: यूपी SC/ST आयोग ने नोटिस जारी कर मांगा जवाब

  • 6 years ago
aligarh muslim university ST/SC issue

अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी एक बार फिर से विवादों में घिर गई है। विश्वविद्यालय में एससी/एसटी को आरक्षण न दिए जाने को लेकर SC/ST आयोग के अध्यक्ष बृजलाल ने यूनिवर्सिटी को नोटिस भेजकर एक महीने के अंदर जवाब देने को कहा है। आयोग के अध्यक्ष ने कहा है कि अगर यूनिवर्सिटी जवाब नहीं देती है तो सख्त कार्रवाई की जाएगी। आयोग के अध्यक्ष बृजलाल ने कहा कि, एएमयू अल्पसंख्यक विश्वविद्यालय नहीं है इसलिए केंद्रीय विश्वविद्यालय की तरह इसमें भी एससी/एसटी को आरक्षण मिलना चाहिए। बृजलाल ने यूनिवर्सिटी को नोटिस जारी करते हुए एक महीने के अंदर जवाब मांगा है। अगर विश्वविद्यालय प्रशासन एक महीने के अंदर जवाब नहीं देता है और अपना पक्ष स्पष्ट नहीं करता है तो इसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Recommended