• 6 years ago
Bear attacked in Andhra Pradesh and three died

हैदराबाद। आंध्र प्रदेश के हैदराबाद में भालू के हमले का एक खौफनाक वीडियो सामने आया है। 10 जून को श्रीकाकुलम इलाके के येर्रामुक्कम गांव में नारियल के बाग में भालू के हमले में नौ लोग घायल हो गए थे जिसमें से इलाज के दौरान तीन की मौत हो चुकी है।

भालू ने सबसे पहले बाईपिल्ली उर्वशी पर हमला किया था जब वहा कूड़ा फेंकने के लिए नारियल के बाग में गई थी। पत्नी का चिल्लाना सुनकर उसे बचाने के लिए गए पति तिरुपति राव पर भी भालू ने हमला कर दिया और उसको भी बुरी तरह घायल कर दिया। भालू से दोनों को बचाने के लिए उसे घेरने में लगे सात और लोग इस लड़ाई में घायल हो गए। लोगों ने आखिरकार भालू को पीट-पीटकर मार डाला।

Category

🗞
News

Recommended