India vs England 3rd ODI : Indian team Hits SIX After a long Gap of 637 Balls|वनइंडिया हिंदी

  • 6 years ago
What MS Dhoni, Shikhar Dhawan, Rohit, Kohli and Pandya couldn't do. Young bowler Shardul thakur did it against strong bowling attack of England. Yes, Indian team hit a SIX after a long gap of 637 balls. Shardul Thakur smashed a beautiful six to Ben stokes and ends the six drought of Indian team.

टीम इंडिया में ऐसे कई धुरंधर बल्लेबाज हैं. जिन्हें छक्के लगाने में महारत हासिल है. रोहित शर्मा, विराट कोहली, शिखर धवन, एमएस धोनी, सुरेश रैना...पावर हिटर्स की एक लंबी फेहरिस्त है. और इन धाकड़ बल्लेबाजों ने गगनचुम्बी छक्के लगाकार साबित भी किया है. आपको बता दें, सुरेश रैना और रोहित शर्मा इंटरनेशनल क्रिकेट में 300 से ज्यादा छक्के लगा चुके हैं. जबकि धोनी करियर की शुरुआत से ही आखिरी ओवरों में छक्के लगाते आए हैं. लेकिन, आपको ये जानकर हैरानी होगी कि टीम इंडिया ने इंग्लैंड के खिलाफ इस वनडे सीरीज में 637 गेंदों बाद छक्का लगाया है.

Recommended