बनारस: 84 घाट समा गए गंगा के आगोश में, बच्चे लगा रहे है मौत की छलांग

  • 6 years ago
varanasi 84 ghats drowned in ganga river

वाराणसी। यूपी में बीते कई दिनों से हो रही बारिश का असर अब दिखने लगा है। यहां गंगा के जलस्तर में बहुत तेजी से बढ़ोतरी हो रही है। हालात यह हैं कि गंगा तेजी से सीढ़ियों को पार करते हुए घाटों तक पहुंच चुकी है और अब घाटों से ऊपर चढ़कर सड़क तक पहुंचने के लिए बेताब है। लगातार गंगा में बढ़ रहे पानी की वजह से जहां काशी के 84 घाटों की लंबी श्रृंखला जलमग्न हो चुकी है, वहीं कई मंदिर और दुकानें इसकी जद में आ गई हैं।

तुलसी घाट पर बच्चे लगा रहे मौत की छलांग
बनारस के तुलसी घाट पर छोटे बच्चे बाढ़ के पानी मे 20 फीट की ऊंची मढ़ी पर से छलांग लगा कर अपनी जिंदगी को खतरे में डाल रहे है। हालांकि की इस बात कि सूचना न तो जिला प्रशासनक को है और ना ही एनडीआरएफ की 11 बटालियन को जो बनारस में तैनात है। मीडिया के माध्यम से जिला प्रशासन को इस मामले की जानकारी हुई। जानकारी होने पर वाराणसी के डीएम सुरेंद्र सिंह ने आदेश जारी करते हुए बताया कि जो लोग इस तरीके के खतरनाक स्टंट करते गंगा में दिखाई देंगे उनके खिलाफ अब कठोर कार्रवाई की जाएगी।

Recommended