kanpur girl jumped from over bridge watch the live video
रविवार दोपहर बाद इस छात्रा को गोविंदपुरी रेलवे स्टेशन के ओवरहेड ब्रिज की रेलिंग पर खड़ा देखा गया। छात्रा की हरकत देखकर लोगों ने शोर मचाया और उसे नीचे उतरने को भी कहा। कई युवक उसे नीचे गिरने पर गोद मे लपक लेने के लिए भी खड़े हुए लेकिन पुल की ऊंचाई काफी होने से वे सही अंदाज नहीं लगा सके और छात्रा नीचे रेलवे ट्रैक के बीच जमीन पर आ गिरी। रोंगटे खड़े कर देने वाला यह नजारा एक तमाशबीन ने अपने मोबाइल कैमरे में कैद कर लिया। लेकिन इंसानियत भी वहां जिंदा थी। एम्बुलेंस का इंतजार और पुलिस के पचड़े में फंसने की परवाह किये बगैर कुछ युवकों ने घायल छात्रा को उठाया और मोटर साईकिल पर ही लेकर अस्पताल की ओर भागे। अब कानपुर मेडिकल कालेज में डॉक्टर मल्टीपल इन्जरी का शिकार छात्रा की जान बचाने की कोशिश कर रहे हैं।
रविवार दोपहर बाद इस छात्रा को गोविंदपुरी रेलवे स्टेशन के ओवरहेड ब्रिज की रेलिंग पर खड़ा देखा गया। छात्रा की हरकत देखकर लोगों ने शोर मचाया और उसे नीचे उतरने को भी कहा। कई युवक उसे नीचे गिरने पर गोद मे लपक लेने के लिए भी खड़े हुए लेकिन पुल की ऊंचाई काफी होने से वे सही अंदाज नहीं लगा सके और छात्रा नीचे रेलवे ट्रैक के बीच जमीन पर आ गिरी। रोंगटे खड़े कर देने वाला यह नजारा एक तमाशबीन ने अपने मोबाइल कैमरे में कैद कर लिया। लेकिन इंसानियत भी वहां जिंदा थी। एम्बुलेंस का इंतजार और पुलिस के पचड़े में फंसने की परवाह किये बगैर कुछ युवकों ने घायल छात्रा को उठाया और मोटर साईकिल पर ही लेकर अस्पताल की ओर भागे। अब कानपुर मेडिकल कालेज में डॉक्टर मल्टीपल इन्जरी का शिकार छात्रा की जान बचाने की कोशिश कर रहे हैं।
Category
🗞
News