• 7 years ago
Kanwariyas Vandalise A Car In Delhi's Moti Nagar After It Touches One, Video Has Gone Viral On Social Media

नई दिल्ली। दिल्ली के मोती नगर में गुस्साए कांवड़ियों ने एक कार में तोड़फोड़ कर उसे पलट दिया। जल लेकर जा रहे कांवड़ियों के पास से कार छू कर निकल गई, जिसके बाद सभी कांवड़िए कार पर टूट पड़े। कांवड़ियों ने डंडे से गाड़ी के शीशे तोड़ दिए और फिर उसे पलट दिया। कांवड़ियों की गुंडागर्दी का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। वीडियो में दिखाई दे रहा है कि पुलिस वहां होकर भी कांवड़ियों को नहीं रोक रही है।

Category

🗞
News

Recommended