• 6 years ago
Education Minister Kunwar Vijay Shah was born on November 1, 1962. An MA, Kunwar Vijay Shah is a farmer by profession.Kunwar Vijay Shah became active in students politics and social work at an early age. He worked on various posts of Indore Christian College’s students union. He led youths in various creative works and activities while being associated with Akhil Bharatiya Vidyarthi Parishad for over 10 years.He was elected to 13th Vidhan Sabha for the 5th time from Harsud in 2008 and became a Minister in Shri Shivraj Singh Chouhan’s Council of Ministers. He was elected to 14th Vidhan Sabha from Harsud constituency in December 2013. He took oath as Cabinet Minister on December 21, 2013.

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह की कैबिनेट में शिक्षा मंत्री कुंवर विजय शाह का जन्म एक नवंबर 1962 को हुआ था। स्व. श्री देवीसिंह के पुत्र कुंवर विजय शाह की शैक्षणिक योग्यता एम.ए. और व्यवसाय कृषि है. 10 से अधिक वर्षों तक अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से जुड़कर विजय शाह ने अनेक रचनात्मक कार्यों और गतिविधियों में युवाओं का नेतृत्व किया. शिक्षा मंत्री कुंवर शाह को दोबारा 4 दिसम्बर, 2005 को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के मंत्रिमंडल में मंत्री के रूप में शामिल किया गया..कुंवर विजय शाह ने 28 अक्टूबर 2009 को दोबारा शिवराज चौहान के मंत्रिमंडल में कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ ली.शिक्षा मंत्री कुंवर विजय शाह के राजनीतिक सफर से जुड़ी पूरी जानकारी जानने के लिए ये वीडियो देखें

Category

🗞
News

Recommended