कल भगवान कृष्ण का जन्मदिन यानी जन्माष्टामी है. इस खास मौके पर इंडिया न्यूज आपको कृष्ण के अति दुर्लभ खजाने के दर्शन करवा रहा है. जिसमें कृष्ण के मुकूट, माला और भी कई चीजें है. इन सबकी मान्यता ये है कि इन सब को पहन कर राधा-कृष्ण की मूर्ति जीवंत हो उठती है. वैसे तो ये खाजना बेशकिमती है और साल भर इसे भक्तों से दूर रखा जाता है लेकिन आज के दिन इसे भक्तों के सामने लाया जाता है. कुबेर से भी बड़े कान्हा के खजाने पर ये खास रिपोर्ट देखिये.
Category
🗞
News