Jayant Sinha ने क्यों बताया हवाई सफर को Auto से सस्ता, ये थी वजह| वनइंडिया हिंदी

  • 6 years ago
Minister of state for civil aviation Jayant Sinha on Monday said that on a per kilometre-basis for long-distance travels, an air ticket costs less than an auto rickshaw ride.Speaking at the inaugural event of the new domestic terminal building of Gorakhpur Airport, he said, "Today airfare is less than that of an auto-rickshaw. You will ask how is that possible? When two people take an auto-rickshaw they pay a fare of Rs 10 which means they're charged Rs 5 per kilometre but when you go by air you are charged Rs 4 per kilometre."

#jayantsinha #airfare #autorikshaw

केंद्रीय नागरिक उड्‌डयन मंत्री जयंत सिन्हा ने बताया कि हवाई जहाज का किराया अब ऑटो रिक्शा से सस्ता हो गया है। इसे समझाते हुए उन्होंने कहा कि मैं एक रोचक आंकड़ा देना चाहता हूं। इससे पता चलता है कि एविएशन सेक्टर में क्रांति आ गई है। आज जब दो लोग ऑटो रिक्शा में 10 रुपए प्रति किमी के हिसाब से किराया देते हैं तो प्रति व्यक्ति पांच रुपए प्रति किमी खर्च होते हैं। वहीं, हवाई सफर में यह खर्च सिर्फ चार रुपए प्रति किमी पड़ता है।जयंत सिन्हा ने सोमवार को गोरखपुर में कहा कि देश में कनेक्टिविटी के क्षेत्र में लगातार क्रांति हो रही है। एविएशन के क्षेत्र में यह साफ नजर आता है।

Recommended