• 6 years ago
एस्मा लगाने के बाद रोडवेज की हड़ताल बेअसर, गोहाना में सुचारु रूप से चल रही बसें
हड़ताल पर गए जाएगी नौकरी भी, रोडवेज की सर्विसेज जरुरी सेवाओं में
गोहाना : अरुण कुमार
पांच सितम्बर को रोडवेज की कई यूनियन द्वारा की गई हड़ताल की काल पूरी तरह से बेअसर नजर आ रही है. हड़ताल को लेकर सरकार द्वारा एस्मा लगाया गया जिसके बाद आज गोहाना में एक भी कर्मचारी हड़ताल पर नहीं गया. सुबह से ही सोनीपत डिपो से परचेस अफसर दीपक एवं गोहाना ट्रांसपोर्ट इंचार्ज राजेंदर सिंह ने मौके पर मोर्चा संभाला हुआ है. उनके अनुसार रोडवेज की सेवाएं जरुरी सर्विसेज में आती इसलिए सरकार ने एस्मा लगाया है. अगर इसके बाद भी कोई कर्मचारी हड़ताल पर जाता है तो उसके खिलाफ सख्त विभागीय करवाई की जाएगी। गोहाना सब डिपो की अगर बात करे तो यंहा सभी बेस अपने तय रुट पर जा रही है. किसी भी हाल में जान सामान्य को रोडवेज की सुविधाओं में परेशानी नहीं आने दी जाएगी। हड़ताल की कॉल से सब डिपो पर प्रशाशन पूरी तरह से मुस्तैद रहा. पुलिस समेत दमकल विभाग एवं एम्बुलेंस सब डिपो पर मौजूद है.

Category

🗞
News

Recommended