Ganesh Chaturthi 2018: देश भर में गणपति उत्सव की मची धूम, भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी

  • 6 years ago
देश भर में गणपति उत्सव की धूम मची है. सुबह से ही मुंबई के लालबाग के राजा के दर्शन के लिए भक्तों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी है. लाल बाग के राजा की प्रतिमा को भव्य तरीके से सजाया गया है. जिसे देखने के लिए देश-विदेश से भक्त यहां पहुंचे हैं. भक्तों की भारी भीड़ को देखते हुए मुंबई पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है..आने जाने वालों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है. महाराष्ट्र के दूसरे पंडालों में भी गणेश उत्सव की धूम है. हजारों की तादाद में भक्त दर्शन के लिए मंदिर पहुंच चुके हैं. मुंबई के सिद्धिविनायक मंदिर के बाहर गणेशोत्सव के लेकर काफी उत्साह है और किसी भी गतिविधि पर निगाह रखने के लिए पुलिस भी मुस्तैद है. देश के अलग अलग शहरों में भी गणेश चतुर्थी की धूम है. लोग श्रद्धा भाव से गणपति की आराधना में लगे हुए हैं.गणेश चतुर्थी को लेकर भगवान गणेश की अनोखी मूर्तियां देखने को मिली. मूर्तियां इको-फ्रेंडली पदार्थ, ई-वेस्ट,फलों के छिलकों से बनाई गई हैं.

Recommended