• 7 years ago
akshay kumar arrived in jaislmer for his film housefull 4 shoot

जैसलमेर। बॉलीवुड में खतरों के खिलाड़ी के नाम से मशहूर अक्षय कुमार बहुप्रतीक्षित फिल्म हाउसफुल 4 को लेकर इन दिनों स्वर्णनगरी जैसलमेर में है। करीबन एक माह से इस फिल्म की शूटिंग स्वर्णनगरी की एक होटल में चल रही है। बताया जा रहा है कि आगामी दिनों तक होटल में ही फिल्म की शूटिंग चलेगी। धोरों की धरती में बालीवुड स्टारों का धमाल मचा हुआ है। होटली में निजी सुरक्षा एजेंसी की तैनातगी के चलते फिल्म शूटिंग के अलावा किसी अन्य व्यक्ति के प्रवेश पर पाबंदी लगी हुई है।

वहीं फुर्सत के क्षणों में अक्षय कुमार जमकर लुत्फ उठा रहे हैं। अक्षय कुमार होटल के गार्डन में कभी पक्षियों के साथ खेलते नजर आते हैं तो कभी योगा करते नजर आ रहे हैं। अक्षय कुमार स्वयं अपनी वीडियो सोशल मीडिया के माध्यम से वायरल कर रहे हैं। फिल्म शूटिंग के बाद मिलने वाले क्षणों का बालीवुड स्टार अक्षय कुमार जमकर लुत्फ उठा रहे हैं। होटल परिसर में फुर्सत के क्षणों में अक्षय कुमार के वीडियो चर्चा के विषय बने हुए हैं।

Category

🗞
News

Recommended