• 6 years ago
hindus and muslims worship durga pooja together in barabanki in uttar pradesh

लखनऊ। 'मजहब नहीं सीखाता आपस में बैर रखना हिंदी हैं हम वतन हैं'। इस गीत की पक्तियां उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में फलीभूत हो रही हैं। यहां सिर पर मुस्लिम टोपी है और देवी मां के सामने दुआ में उठे हाथ, उठने की बजाय आपस में जुड़े है जो एकता का संदेश दे रहे हैं। दरअसल, बाराबंकी में नवरात्री के मौके पर कुछ मुस्लिमों ने यहां की दुर्गापूजा का आयोजन कर मिसाल पेश कर रहे है। यहां की दुर्गापूजा धर्म के नाम पर हिंसा फैलाने वालों के मुंह पर करारा तमाचा है। , सांप्रदायिक सौहार्द की शानदार मिसाल कायम करते हुए हिंदू ही नहीं मुस्लिम भी बढ़चढ़ कर हिस्सा लेते हैं ।

Category

🗞
News

Recommended