Rakesh Asthana corruption case: CBI के अपने ही दफ्तर में छापा

  • 6 years ago
सीबीआई निदेशक आलोक वर्मा औऱ नंबर टू राकेश अस्थाना के बीच विवाद की खबर से सीबीआई की साख पर सवाल उठे हैं....सीबीआई ने इस मामले में अपने ही डिप्टी एसपी देवेंद्र कुमार को घूस लेने के आरोप में गिरफ्तार किया है..देवेंद्र कुमार को आज कोर्ट में पेश किया जाएगा....देवेंद्र कुमार मोइन कुरैशी मामले में जांच अधिकारी थे...सीबीआई के दो सबसे बड़े अफसरों की लड़ाई पीएमओ तक पहुंच गई है...रविवार को पीएम ने सीबीआई निदेशक से मुलाकात की थी....आपको बता दें कि तेलंगाना के कारोबारी सतीश बाबू ने शिकायत दर्ज कराई थी कि जांच रोकने के लिए उन्होंने सीबीआई के विशेष निदेशक को 3 करोड़ रुपये घूस दी थी.....जिसके बाद सीबीआई ने स्पेशल डायरेक्टर राकेश अस्थाना, डीएसपी देवेंद्र कुमार समते दूसरे अफसरों के खिलाफ केस दर्ज किया था...वहीं दूसरी तरफ राकेश अस्थाना ने आलोक वर्मा पर उन्हें फंसाने का आरोप लगाया...अस्थाना ने इसको लेकर कैबिनेट सचिव से लिखित में शिकायत भी की थी.

Recommended