VIDEO: अमित शाह ने PC में नहीं लिया था उपेंद्र कुशवाहा का नाम

  • 6 years ago
2019 Loksabha Elections: Amit Shah did not utter Upendra Kushwaha name in his briefing

नई दिल्ली। 2019 लोकसभा चुनाव को लेकर बिहार में एनडीए के अंदर सीट शेयरिंग फॉर्म्यूला क्या होगा, इस बात का खुलासा हो गया है। शुक्रवार को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दिल्ली में बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह से मिलने पहुंचे, जिसके बाद दोनों नेता एक साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस के लिए सामने आए। इस दौरान बीजेपी अध्यक्ष ने सीट शेयरिंग फॉर्म्यूले का ऐलान करते हुए कहा कि बिहार में बीजेपी और जेडीयू बराबर-बराबर सीटों पर चुनाव लड़ेगे। वहीं एनडीए में शामिल बाकी सहयोगियों को भी सम्मानजनक सीट देने की बात बीजेपी अध्यक्ष ने कही। फिलहाल कौन-सी पार्टी कितनी सीटों पर चुनाव लड़ेगी इसको लेकर अगले दो से तीन दिन में बातचीत के बाद फैसला हो जाएगा। हालांकि इस दौरान बीजेपी अध्यक्ष ने कुछ ऐसा कहा जिसके बाद सवाल उठने लगे क्या एनडीए में सबकुछ ठीक नहीं है? ये मामला राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा जुड़ा हुआ है, जो एनडीए के सहयोगी और मोदी सरकार में मंत्री हैं।

दरअसल अमित शाह ने जब शुक्रवार को सीटों के बंटवारे को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे थे तब उन्होंने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव में बिहार के सीएम नीतीश कुमार, डिप्टी सीएम और बीजेपी नेता सुशील मोदी और एलजेपी अध्यक्ष रामविलास पासवान एनडीए का नेतृत्व करेंगे और चुनाव प्रचार में अहम जिम्मेदारी निभाएंगे। हालांकि अमित शाह ने इस दौरान आरएलएसपी के अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा का नाम तक नहीं लिया। क्या इसे संकेत माना जा सकता है कि भाजपा, जेडीयू को सम्मानजनक सीटें देने के फेर में कुछ अपनी सीटों की कुर्बानी देने के साथ-साथ आरएलएसपी की भी कुर्बानी ले सकता है।