अमेठी: 'मेरा बच्चा तड़पकर मरा सांसद जी', राहुल को खून से लिखा दर्द

  • 6 years ago
A father wrote pains in letter with blood to Rahul Gandhi in Amethi
Amethi News, अमेठी। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के लिए अपने संसदीय क्षेत्र से बुरी खबर है। यहां स्थित मुंशीगंज में जिस संजय गांधी हास्पिटल के वो प्रशासक हैं वहां से मिले ज़ख्मों को लेकर उनके ही संसदीय क्षेत्र के एक भुक्तभोगी ने उन्हें अपने खून से पत्र लिखकर अपना दर्द बयां किया है। हालांकि जिन आरोपों पर आधारित पत्र राहुल को भेजा गया है, उस का हॉस्पिटल प्रशासन ने खंडन करते हुए लगे हुए आरोपों को निराधार बताया है।

अर्पित ने पत्र में ये लिखा
आपको बता दें कि उक्त पत्र अमेठी कोतवाली के आवास विकास कालोनी के निवासी अर्पित शंकर शुक्ला द्वारा लिखकर भेजा गया है। उन्होंने पत्र में आरोप लगाते हुए लिखा है कि सांसद जी बड़े दुख के साथ सूचित करना पड़ा है कि आपका अस्पताल संजय गांधी मुंशीगंज धन उगाही एवं डाक्टरों की लापरवाही का अड्डा बन गया है। मैं उसका भुक्तभोगी हूं। मेरे बच्चे की मौत हो गई है, जो चार दिन का था। बच्चा मेरा तड़पता रहा, मैं देखता रहा डॉक्टर नदारद थे। मेरी पत्नी सदमे में है। डाक्टरों ने ये भी नहीं बताया कि किस कारण मेरे बच्चे की मौत हुई है। महोदय आपसे प्रार्थना है कि दोषियों पर सख़्त कार्रवाई की जाये जिससे किसी और मासूम शिशु की जान न जाए। पीड़ित पिता अर्पित शंकर शुक्ल। हालांकि अस्पताल प्रशासन ने आरोप को निराधार बताया है।

Recommended