• 6 years ago
Cricket legend Sachin Tendulkar along with his wife Anjali Tendulkar reached Amritsar on Friday, Sachin Tendulkar offered prayers at Golden Temple in Amritsar. He was accompanied by his wife Anjali Tendulkar.Sachin Also visited Jallianwala Bagh and spent some time over there.

#SachinTendulkar #GoldenTemple #AnjaliTendukar

सम्राट सचिन तेंदुलकर अपनी पत्नी अंजली के साथ दरबार साहिब के दर्शनों के लिए शुक्रवार शाम पहुंचे। दरबार साहिब पहुंचने पर उन्होंने बताया कि वह बचपन में एक बार अमृतसर आए हैं, लेकिन उनके जहन में अब कोई याद नहीं है। दरबार साहिब आने का उन्हें पहला मौका मिला है। एसजीपीसी टास्क फोर्स के घेरे में दरबार साहिब दर्शनों को गए। दरबार साहिब पहुंच सचिन के चेहरे पर आस्था साफ झलक रही थी, इस दौरान उनकी पत्नी अंजली भी साथ थीं।

Category

🗞
News

Recommended