police encounter in up gone wrong, women blame o police kanpur
(कानपुर)। यूपी के कानपुर में पुलिस का एक और एनकाउंटर सवालों के घेरे में आ गया है। सोमवार तड़के सीसामउ इलाके में पुलिस ने अमरदीप उर्फ माईकल थापा को सशस्त्र मुठभेड़ में गोली मारने के बाद गिरफ्तार किया है। माईकल थापा पर 16 अपराधिक मुकदमे कायम हैं। उधर रविवार को हुए शोएब के कथित फर्जी एनकाउंटर की तरह आज भी बदमाश माईकल की पत्नी ने आरोप लगाया है कि पुलिस उसके पति को घर से उठाकर ले गई थी और रात के अंधेरे में गोली मार दी।
(कानपुर)। यूपी के कानपुर में पुलिस का एक और एनकाउंटर सवालों के घेरे में आ गया है। सोमवार तड़के सीसामउ इलाके में पुलिस ने अमरदीप उर्फ माईकल थापा को सशस्त्र मुठभेड़ में गोली मारने के बाद गिरफ्तार किया है। माईकल थापा पर 16 अपराधिक मुकदमे कायम हैं। उधर रविवार को हुए शोएब के कथित फर्जी एनकाउंटर की तरह आज भी बदमाश माईकल की पत्नी ने आरोप लगाया है कि पुलिस उसके पति को घर से उठाकर ले गई थी और रात के अंधेरे में गोली मार दी।
Category
🗞
News