• 6 years ago
In Bihar, villagers force the coaching-teacher to lick spit , video viral

बेगूसराय। बिहार में बेगूसराय जिले से एक कोचिंग संचालक को प्रताड़ित किए जाने का मामला सामने आया है। पुलिस की मौजूदगी में भीड़ ने छेड़छाड़ से जुड़े मामले में कोचिंग संचालक से न केवल थूक चटवाया, बल्कि पीटते हुए गांवभर से मांफी भी मंगवाई। इस घटना के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। वीडियो को देख ऐसा लग रहा है जैसे कहीं तालिबानी सजा दी जा रही हो। इससे भी मन नहीं भरा तो दरोगा ने पूरे गांव से माफी मांगने का भी फरमान सुना दिया।

Category

🗞
News

Recommended