Bareilly: Woman alleges husband of giving 'triple talaq' after 19 years relationship
बरेली। एक ओर जहां मोदी सरकार ने लोकसभा में ट्रिपल तलाक का बिल कांग्रेस के वॉकआउट के बाद भी पास करा लिया है, वहीं ऐसे मामले कहीं थमते नजर नहीं आ रहे। अब यूपी के बरेली में फिर एक महिला को तीन तलाक बोलकर घर से निकाल दिया गया। महिला से न केवल बच्चा छीना, बल्कि उसके शौहर ने उत्पीड़न की हदें भी पार कर दीं। महिला का शौहर है उत्तराखंड के सितारगंज का रहने वाला मौलवी, जो मदरसा संचालक भी है।
पीड़ित महिला के अनुसार, सिराज अहमद को उसकी पहली बीवी से 8 बच्चे थे। उस बीवी की मौत हो गई थी, तो मेरे साथ निकाल पढ़ाया गया। लेकिन, सिराज ने मेरे परिजनों से यह बात छिपाई कि उसके 8 बच्चे भी हैं। धोखा देकर मुझसे विवाह किया। फिर भी मैंने उन सभी बच्चों को सगी माँ जैसा ही प्यार दुलार किया।'
बरेली। एक ओर जहां मोदी सरकार ने लोकसभा में ट्रिपल तलाक का बिल कांग्रेस के वॉकआउट के बाद भी पास करा लिया है, वहीं ऐसे मामले कहीं थमते नजर नहीं आ रहे। अब यूपी के बरेली में फिर एक महिला को तीन तलाक बोलकर घर से निकाल दिया गया। महिला से न केवल बच्चा छीना, बल्कि उसके शौहर ने उत्पीड़न की हदें भी पार कर दीं। महिला का शौहर है उत्तराखंड के सितारगंज का रहने वाला मौलवी, जो मदरसा संचालक भी है।
पीड़ित महिला के अनुसार, सिराज अहमद को उसकी पहली बीवी से 8 बच्चे थे। उस बीवी की मौत हो गई थी, तो मेरे साथ निकाल पढ़ाया गया। लेकिन, सिराज ने मेरे परिजनों से यह बात छिपाई कि उसके 8 बच्चे भी हैं। धोखा देकर मुझसे विवाह किया। फिर भी मैंने उन सभी बच्चों को सगी माँ जैसा ही प्यार दुलार किया।'
Category
🗞
News