• 6 years ago
electric deparment give electirc connection in a women who lives in hurt gonda

Gonda News,(गोंडा)। यूपी के गोंडा में बिजली विभाग का कारनामा इस वक्त चर्चा का विषय बना हुआ है। दरअसल सौभाग्य योजना के तहत 31 दिसंबर तक हर गांव में बिजली पहुंचाने व कनेक्शन देने के टारगेट था। इसे पूरा करने के चक्कर में बाबा कुट्टी गांव में झोपड़ी में रहने वाली एक महिला सावित्री देवी को भी बिजली का कनेक्शन दिया गया। बिजली का कनेक्शन देने के बाद झोपड़ी के सामने आम के पेड़ पर मीटर लटका दिया गया। इससे नाराज महिला ने बताया कि एक तो पक्का मकान नहीं है और झोपड़ी में परिवार रहता है। साथ ही बिजली का कनेक्शन दे दिया गया जिससे खतरा हो गया है।

Category

🗞
News

Recommended