boatman go to strike against cruise ships in ganga river varanasi
(वाराणसी)। पीएम मोदी के काशी आगमन के पहले ही वाराणसी के नाविक समाज के लोग बेमियादी हड़ताल पर चले गए हैं। नाविकों के इस हड़ताल से एक तरफ जहां काशी में गंगा की लहरों में मौज लेने वाले सैलानियों को मायूसी मिल रही है। वहीं दूसरी तरफ इनके हड़ताल में 31 दिसंबर और 1 जनवरी को गंगा में मस्ती करने वालों के लिए ये बुरी खबर है। दरअसल काशी के माझी गंगा में अपने मोटर बोट के चलाए जाने के प्रतिबंध से नाराज हैं। वहीं उनका कहना है कि हमारी रोजी-रोटी पर सरकार संकट लाकर गंगा में बड़े उद्योगपतियों के क्रूज चलाने जा रही है। असल मे गंगा के पानी को मोटरबोट के धुंए में दूषित होने का हवाला देकर प्रशासन ने गंगा में मोटर बोट के संचालन पर रोक लगा दिया है।
(वाराणसी)। पीएम मोदी के काशी आगमन के पहले ही वाराणसी के नाविक समाज के लोग बेमियादी हड़ताल पर चले गए हैं। नाविकों के इस हड़ताल से एक तरफ जहां काशी में गंगा की लहरों में मौज लेने वाले सैलानियों को मायूसी मिल रही है। वहीं दूसरी तरफ इनके हड़ताल में 31 दिसंबर और 1 जनवरी को गंगा में मस्ती करने वालों के लिए ये बुरी खबर है। दरअसल काशी के माझी गंगा में अपने मोटर बोट के चलाए जाने के प्रतिबंध से नाराज हैं। वहीं उनका कहना है कि हमारी रोजी-रोटी पर सरकार संकट लाकर गंगा में बड़े उद्योगपतियों के क्रूज चलाने जा रही है। असल मे गंगा के पानी को मोटरबोट के धुंए में दूषित होने का हवाला देकर प्रशासन ने गंगा में मोटर बोट के संचालन पर रोक लगा दिया है।
Category
🗞
News