Azam Khan commented on PM Modi on Triple Talaq Bill
रामपुर। सपा के कद्दावर नेता आजम खान ने एक बार फिर अपने तंजिया अंदाज में तीन तलाक बिल पास होने के मुद्दे पर पीएम मोदी को घेरा और कहा कि सबसे बड़ी संवैधानिक कुर्सी पर बैठे व्यक्ति की पत्नी कहां फिर रही हैं? वह कहां रख रहे हैं अपने घर में, उनके बारे में तो कोई कानून नहीं आया? इसके अलावा मनमोहन सिंह को लेकर बन रहीं फिल्म में अनुपम खैर द्वारा किरदार निभाये जाने पर कहा कि यह नौटंकी वाले लोग हैं, पैसे दो, जो चाहो बना लो, जहां चाहो नचवा लो।
जिला रामपुर अपने गृह जनपद पहुंचे पूर्व मंत्री आजम खान ने लोकसभा में तीन तलाक को लेकर पास हुए बिल को लेकर कहा कि हमारे कहने से कुछ होता तो मोदी जी पांच राज्य क्यों हार जाते? भई हम कहां कहते हैं कि आपके फेरे कैसे होंगे? आप कैसे तलाक देंगे, औरत को जिन्दा रखेंगे, जलायेंगे क्या करेंगे? अब हम कैसे नमाज पढ़ेंगे? कैसे रोजा रखेंगे? कैसे शादी-ब्याह करेंगे कैसे तलाक लेंगे? उसमें पूरा एक प्रोसिजर कुरान में दिया हुआ है। हर मजहब का पर्सनल लॉ होता है।
रामपुर। सपा के कद्दावर नेता आजम खान ने एक बार फिर अपने तंजिया अंदाज में तीन तलाक बिल पास होने के मुद्दे पर पीएम मोदी को घेरा और कहा कि सबसे बड़ी संवैधानिक कुर्सी पर बैठे व्यक्ति की पत्नी कहां फिर रही हैं? वह कहां रख रहे हैं अपने घर में, उनके बारे में तो कोई कानून नहीं आया? इसके अलावा मनमोहन सिंह को लेकर बन रहीं फिल्म में अनुपम खैर द्वारा किरदार निभाये जाने पर कहा कि यह नौटंकी वाले लोग हैं, पैसे दो, जो चाहो बना लो, जहां चाहो नचवा लो।
जिला रामपुर अपने गृह जनपद पहुंचे पूर्व मंत्री आजम खान ने लोकसभा में तीन तलाक को लेकर पास हुए बिल को लेकर कहा कि हमारे कहने से कुछ होता तो मोदी जी पांच राज्य क्यों हार जाते? भई हम कहां कहते हैं कि आपके फेरे कैसे होंगे? आप कैसे तलाक देंगे, औरत को जिन्दा रखेंगे, जलायेंगे क्या करेंगे? अब हम कैसे नमाज पढ़ेंगे? कैसे रोजा रखेंगे? कैसे शादी-ब्याह करेंगे कैसे तलाक लेंगे? उसमें पूरा एक प्रोसिजर कुरान में दिया हुआ है। हर मजहब का पर्सनल लॉ होता है।
Category
🗞
News