Skip to playerSkip to main contentSkip to footer
  • 1/7/2019
Surat woman run over by a vehicle and she saved

सूरत। गुजरात में सूरत नगर निगम की कचरा गाड़ी ने ने एक महिला को कुचलने की कोशिश की। सूरत के उधना इलाके में बड़ोदा रेयोन (बीआरसी) गेट के पास साईं बाबा के मंदिर में दर्शन के लिए गई महिला के साथ यह वारदात हुई। महिला का चमत्कारिक बचाव हुआ। इस घटना के सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है।

सबके आश्चर्य के बीच कचरा गाड़ी के नीचे आ जाने के बाद भी रुमीला बेन तुरंत उठ खड़ी हो गई और गाड़ी चालक को आड़े हाथों लिया। स्थानीय निवासियों द्वारा कचरा गाड़ी के ड्राइवर की अच्छी-खासी धुनाई भी की गई। रुमीला बेन ने कहा कि साईं की लीला अपार है और साईं बाबा ने ही मुझे बचाया है। जाको राखे साइयां, मार सके न कोय।

Category

🗞
News

Recommended