Ambati Rayudu banned from bowling by ICC, Big set Back for India | वनइंडिया हिंदी

  • 5 years ago
India's Ambati Rayudu has been banned from bowling in international cricket because of a suspect action.Part-time bowler Rayudu was reported after India's one-day international defeat by Australia on 12 January.He failed to submit to a test of his action within the stipulated 14 days.Primarily a batsman and part of the India ODI team currently playing a five-match series in New Zealand, Rayudu bowled two over for 13 runs in the match in Sydney..

#AmbatiRayudu #ICC #AmbatiRayudubanned

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट समिति (आईसीसी) ने भारतीय क्रिकेटर अंबाती रायडू को इंटरनेशनल क्रिकेट में गेंदबाजी करने से प्रतिबंधित कर दिया है. इसी महीने सिडनी में हुए वनडे के दौरान रायडू का गेंदबाजी एक्शन संदिग्ध पाया गया था. इसके बाद उन्हें 14 दिन तक एक्शन का टेस्ट देने के लिए कहा गया था. रायडू ने आईसीसी को अपनी गेंदबाजी एक्शन का टेस्ट नहीं दिया था. इसी वजह से आईसीसी को उन पर प्रतिबंध लगाने का फैसला करना पड़ा. आईसीसी ने आचार संहिता के 4.2 क्लॉज के तहत तत्काल प्रभाव से प्रतिबंध लगाया है

Recommended