Live road accident caught in CCTV | Hit and Run by woman driver at Rajkot
गुजरात में राजकोट में कॉलेज जा रहीं दो छात्राओं को एक महिला कार से कुचल भागी। दो में से एक छात्रा का मौके पर ही दम टूट गया, जबकि दूसरी को गंभीर हालात में हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। इस हादसे के तीसरे दिन घटनास्थल के सीसीटीवी फुटेज सामने आए हैं। इस फुटेज में साफ दिख रहा है कि महिला ने तेज स्पीड से कार ड्राइव करते हुए छात्राओं को टक्कर मारी, एक छात्रा साइड में गिरी जबकि, दूसरी टक्कर से उछलकर वहीं प्राणहीन हो गई। हिट एंड रन के केस से जुड़ा यह वीडियो पुलिस की जांच-पड़ताल के दौरान सामने आया है। जिसमें दिख रहा है कि दो छात्राओं में महिला कार से टक्कर मारकर सीधे भाग निकली।
गुजरात में राजकोट में कॉलेज जा रहीं दो छात्राओं को एक महिला कार से कुचल भागी। दो में से एक छात्रा का मौके पर ही दम टूट गया, जबकि दूसरी को गंभीर हालात में हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। इस हादसे के तीसरे दिन घटनास्थल के सीसीटीवी फुटेज सामने आए हैं। इस फुटेज में साफ दिख रहा है कि महिला ने तेज स्पीड से कार ड्राइव करते हुए छात्राओं को टक्कर मारी, एक छात्रा साइड में गिरी जबकि, दूसरी टक्कर से उछलकर वहीं प्राणहीन हो गई। हिट एंड रन के केस से जुड़ा यह वीडियो पुलिस की जांच-पड़ताल के दौरान सामने आया है। जिसमें दिख रहा है कि दो छात्राओं में महिला कार से टक्कर मारकर सीधे भाग निकली।
Category
🗞
News