• 6 years ago
samajwadi party leader bhalchandra yadav cries


संत कबीर नगर। संत कबीर नगर की लोकसभा सीट बसपा के खाते में जाने से नाराज सपा के पूर्व बाहुबली सांसद भालचंद्र यादव की आंख से आंसू छलक पड़े। उन्होंने गठबंधन के खिलाफ बगावत के सुर भी छोड़ दिए हैं। दरअसल, सपा—बसपा गठबंधन के बाद से दोनों पार्टियों के संभावित टिकट के दावेदार टिकट के आश्वासन पर अपने—अपने क्षेत्रों में गांव से गली की खाक छान रहे रहे थे, लेकिन जैसे ही गठबंधन की सीटें तय हुई तो कईयों की नींद उड़ गई।

Category

🗞
News

Recommended