दिल्ली में हर सांस में धुंद और धुंए का 'कॉकटेल'- Tonight with Deepak Chaurasia

  • 5 years ago
सांस के बिना ज़िंदगी नहीं है। इस वक्त दिल्ली-NCR पर सबसे बड़ा संकट सांसबंदी का ही है। दिल्ली-NCR ऐसी जहरीली चादर की चपेट में है जिसमें धुंध और धुएं का वो खतरनाक कॉकटेल है जो लोगों के दम घोंट रहा है। यही वजह है कि IMA यानी इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने दिल्ली में हेल्थ इमरजेंसी घोषित कर दी है। उसने 19 नवंबर को होने वाले दिल्ली हाफ मैराथन को भी टाल देने की सलाह दी है। लेकिन दिल्ली में दमघोंटू स्मॉग का सबसे बुरा असर स्कूली बच्चों पर पड़ रहा है। आज सुबह ऐसे छोटे-छोटे बच्चों को मास्क लगाकर स्कूल जाते देखा गया। इन हालातों को देखते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली गैस चैंबर बन गई है। उन्होंने दिल्ली के शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया से कहा कि वो स्कूल बंद करने पर विचार करें। इसके तुरंत बाद मनीष सिसोदिया ने ऐलान किया कि दिल्ली के सभी प्राइमरी स्कूल यानी 5वीं तक के दिल्ली सरकार के और दिल्ली सरकार से मान्यता प्राप्त स्कूल कल बंद रहेंगे।इसके साथ ही स्कूलों से बच्चों की सारी आउटडोर एक्टिविटी बंद करने की सलाह दी गई है। सिसोदिया ने कहा कि हालात नहीं सुधरे तो आगे भी स्कूलों को बंद रखा जा सकता है।

For More Information visit us: http://www.inkhabar.com/
Connect with us on Social platform at https://www.facebook.com/Inkhabar
Connect with us on Social platform at
https://twitter.com/Inkhabar
Subscribe to our YouTube channel: https://www.youtube.com/user/itvnewsindia

Recommended