हरिपुरा-बौर जलाशय में जल क्रीड़ा का आनंद उठा सकेंगे लोग, रोजगार के भी अवसर

  • 5 years ago
अगर आप वाटर स्पोर्ट्स का शौक रखते हैं तो हो जाइए तैयार. क्योंकि टिहरी झील की तर्ज पर अब तराई में बसे जनपद ऊधमसिंह नगर के हरिपुरा और बौर जलाशय में भी जल्द ही व्यावसायिक बोटों का संचालन शुरू होने जा रहा है. जल क्रीड़ा के शौकीन लोग अब यहां रोमांच के सफर का आनंद उठा सकेंगे. हरिपुरा और बौर जलाशय में व्यावसायिक बोटों के संचालन शुरू होने से जहां एक तरफ जल क्रीड़ा और पर्यटन की गतिविधियों को प्रोत्साहन मिलेगा. वहीं दूसरी तरफ स्थानीय बेरोजगार युवाओं को रोजगार के लिए भी मिलेगा. टिहरी झील की तर्ज पर अब यहां के स्थानीय बेरोजगार युवाओं को जिला प्रशासन पर्यटन विभाग के साथ मिलकर बोट लाइसेंस देने की योजना बना रहा है. इसकी जानकारी कुमाऊं मंडल के आयुक्त राजीव रौतेला ने दी है.

Recommended