झारखंड के धनबाद में नहीं दिखा भारत बंद का असर, खुली रहीं दुकानें

  • 5 years ago
पूरे भारत में 74 दलित संगठनों के बंद के आवाहन पर मंगलवार को झारखंड के धनबाद जिले में कहीं भी बंद का असर दिखाई नहीं दिया. बाजार में दुकानें रोज की तरह खुली रहीं, सड़कों पर निजी और यात्री वाहनें सुचारू रूप से चल रही थी. वहीं दूर दराज के रूट में चलने वाली यात्री बसें भी धनबाद बस स्टैंड से आना-जाना करती दिखी. हालांकि कुछ दलित संगठनों के कार्यकर्ताओं ने बंद के समर्थन में धनबाद स्थित डीआरएम चौक के पास बाबासाहेब अंबेडकर की प्रतिमा के सामने जमकर नारेबाजी की. प्रदर्शनकारी लोगों के कहना है कि हम लोग बंदी नहीं कर रहे हैं, लेकिन बंद के समर्थन में शांति प्रदर्शन कर रहे हैं. उन्होंने एससी-एसटी-ओबीसी को 85 फीसदी आरक्षण देने की मांग की है.

Recommended