बरसाना में आज ‘लड्डू होली’ की धूम, जानिए क्या है इसकी कहानी

  • 5 years ago
आज फागुन की अष्टमी है और आज के दिन का ब्रज में विशेष महत्व होता है, क्योंकि आज के दिन मथुरा के बरसाना में ‘लड्डू होली’ बड़ी धूमधाम से मनाई जाती है. बरसाना की विश्व विख्यात लठ्ठमार होली से एक दिन पहले लाडली मंदिर में लड्डू होली की बड़ी धूम रहती है. जिसमें देश-विदेश से आए राधा रानी के लाखों भक्त एक दूसरे पर हजारों टन लड्डू, मिठाई व अबीर गुलाल उड़ा कर नाच गाकर इस होली को अलग अंदाज में मनाते हैं.

Recommended