6, 4, 4, 2, 4, 4 - Sanju Samson is on fire! That was Hyderabad's best bowler smashed by Samson all around. What a huge over for Rajasthan, this has got them closer to a total they would like to see.Sanju Samson smashes a six and two boundaries off Bhuvneshwar Kumar in the first three deliveries of the 18th over.
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी राजस्थान ने निर्धारित 20 ओवर्स में 2 विकेट खोकर 198 रन बनाए। संजू सैमसन ने नाबाद 55 गेंदों में 102 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से 10 छक्के और 4 चौके भी निकले। खासकर भुवनेश्वर कुमार के एक ओवर में 24 रन बटोर डाले। संजू सैमसन का आईपीएल करियर में यह दूसरा शतक है। इससे पहले पुणे सुपरजाएंट्स के खिलाफ साल 2017 में संजू सैमसन ने शतक जमाया था, आज भुवनेश्वर कुमार की जमकर खबर ली गई, अपने 4 ओवर के कोटे में 55 रन लूटा गए भूवी, सैमसन ने भूवी की जमकर खबर ली।
#IPL2019 #SanjuSamson #Bhuvneshwarkumar
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी राजस्थान ने निर्धारित 20 ओवर्स में 2 विकेट खोकर 198 रन बनाए। संजू सैमसन ने नाबाद 55 गेंदों में 102 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से 10 छक्के और 4 चौके भी निकले। खासकर भुवनेश्वर कुमार के एक ओवर में 24 रन बटोर डाले। संजू सैमसन का आईपीएल करियर में यह दूसरा शतक है। इससे पहले पुणे सुपरजाएंट्स के खिलाफ साल 2017 में संजू सैमसन ने शतक जमाया था, आज भुवनेश्वर कुमार की जमकर खबर ली गई, अपने 4 ओवर के कोटे में 55 रन लूटा गए भूवी, सैमसन ने भूवी की जमकर खबर ली।
#IPL2019 #SanjuSamson #Bhuvneshwarkumar
Category
🥇
Sports