• 5 years ago
Kumar Vishwas may join BJP and contest Election Form East Delhi Parliamentary Seat . Disgruntled AAP leader Kumar Vishwas is considering the Delhi BJP's proposal of campaigning for the party in the Lok Sabha polls, sources said Tuesday.Delhi BJP chief Manoj Tiwari had a meeting with Vishwas on Monday where the latter said he would require another meeting to put things in perspective, the sources in the BJP said.

कुमार विश्वास पर बीजेपी कर सकती है 'विश्वास', पूर्वी दिल्ली से लड़ा सकती है चुनाव ! आम आदमी पार्टी (आप) के संस्थापक सदस्यों में से एक व मुख्यमंत्री अरविंंद केजरीवाल के बेहद करीबी रहे कुमार विश्वास पर अब भाजपा का विश्वास बढ़ने लगा है। यदि सबकुछ ठीक रहा तो प्रसिद्ध कवि आने वाले दिनों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए भी सार्वजनिक मंचों पर कविता गुनगुनाते सुने जा सकते हैं। उनके भाजपा के पाले में खड़े होने की चर्चा तेज है। पार्टी उन्हें पूर्वी दिल्ली लोकसभा सीट से चुनाव भी लड़ा सकती है। दिल्ली प्रदेश भाजपा अध्यक्ष मनोज तिवारी ने सोमवार रात उनसे मुलाकात भी की है जिससे इस तरह की चर्चाओं को और बल मिल रहा है।

#KumarVishwas #BJP #ArvindKejriwal #Congress #AAP

Category

🗞
News

Recommended