Mumbai ends the innings in a sensational fashion. It was a fuller length delivery wide of off, Hardik Pandya uses his wrists brilliantly again to lift it over deep backward point for another maximum, Dwayne Bravo to Hardik Pandya, SIX, wow! You will very rarely see a better power hit than this. It was a yorker on ths stumps, Hardik Pandya was deep in the crease and uses his wrists to dispatch it over deep mid-wicket for a massive maximum, huge over for MI, Pollard starts the carnage, Hardik takes over the mantle, and 29 runs came from that over.
मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले जा रहे इंडियन टी-20 लीग के 15वें मुकाबले में मेजबान मुंबई ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 170 रन बनाए। किरोन पोलार्ड (17*) के साथ हार्दिक पांड्या ने 25 रन की ताबड़तोड़ पारी खेलकर नाबाद लौटे। इन दोनों बल्लेबाजों के बीच 45 रन की नाबाद साझेदारी हुई, हार्दिक पांड्या ने 20 वें ओवर की चौथी गेंद पर एक शानदार छक्का जड़ा, पांड्या ने शानदार अंदाज में गेंद न सिर्फ खेला बल्कि बहुत दुर भी भेज दिया। ब्रावो की आखिरी ओवर में मुंबई ने 29 रन बटोरे ।
#IPL2019 #CSKvsMI #HardikPandya #DwayneBravoLastOver
मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले जा रहे इंडियन टी-20 लीग के 15वें मुकाबले में मेजबान मुंबई ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 170 रन बनाए। किरोन पोलार्ड (17*) के साथ हार्दिक पांड्या ने 25 रन की ताबड़तोड़ पारी खेलकर नाबाद लौटे। इन दोनों बल्लेबाजों के बीच 45 रन की नाबाद साझेदारी हुई, हार्दिक पांड्या ने 20 वें ओवर की चौथी गेंद पर एक शानदार छक्का जड़ा, पांड्या ने शानदार अंदाज में गेंद न सिर्फ खेला बल्कि बहुत दुर भी भेज दिया। ब्रावो की आखिरी ओवर में मुंबई ने 29 रन बटोरे ।
#IPL2019 #CSKvsMI #HardikPandya #DwayneBravoLastOver
Category
🥇
Sports