train stopped on the track by Lions at amreli, video viral
अमरेली। गर्मी का सीजन शुरू होते ही पशु-पक्षी भी पानी और ठंडे स्थानों की खोज में इधर उधर कूच करने लगे हैं। ऐसे में गुजरात में जंगल के राजा (lion) भी अमरेली-वेरावल क्षेत्र में घूम रहे हैं। यहां धारी के जंगलों से गुजर रही रेलवे लाइन पर तो तीन शेर रेलगाड़ी गुजरने के दौरान जमकर बैठ गए। वे पटरी पर एक-दूसरे को ताकने लगे, ट्रेन का हॉर्न सुनकर भी नहीं हटे। मजबूरन ड्राइवर को ट्रेन रोकनी पड़ गई। यह ट्रेन करीब 20 मिनट खडी रही। इसके बाद ही शेर वहां से हट सके। इस दौरान ट्रेन में सवार यात्रियों ने उनके वीडियो बनाए और सोशल मीडिया पर उन्हें पोस्ट करने लगे।
अमरेली। गर्मी का सीजन शुरू होते ही पशु-पक्षी भी पानी और ठंडे स्थानों की खोज में इधर उधर कूच करने लगे हैं। ऐसे में गुजरात में जंगल के राजा (lion) भी अमरेली-वेरावल क्षेत्र में घूम रहे हैं। यहां धारी के जंगलों से गुजर रही रेलवे लाइन पर तो तीन शेर रेलगाड़ी गुजरने के दौरान जमकर बैठ गए। वे पटरी पर एक-दूसरे को ताकने लगे, ट्रेन का हॉर्न सुनकर भी नहीं हटे। मजबूरन ड्राइवर को ट्रेन रोकनी पड़ गई। यह ट्रेन करीब 20 मिनट खडी रही। इसके बाद ही शेर वहां से हट सके। इस दौरान ट्रेन में सवार यात्रियों ने उनके वीडियो बनाए और सोशल मीडिया पर उन्हें पोस्ट करने लगे।
Category
🗞
News