एसएमएस अस्पताल में प्री फैब्रिकेटेड वार्ड का हुआ उद्घाटन, 90 बेड बढ़े

  • 5 years ago
प्रदेश के सबसे बड़े एसएमएस अस्पताल को शुक्रवार को नई सौगात मिली. अस्पताल में प्री फैब्रिकेटेड वार्ड का उद्घाटन हुआ. 90 बेड की क्षमता के साथ मरीजों को इस वार्ड में विभिन्न सुविधाएं मिलेंगी. मेडिसिन विभाग की तीन यूनिट शिफ्ट की जाएंगी. सर्जिकल ओंकोलॉजी वार्ड भी यहां शिफ्ट होगा. प्राचार्य डॉ सुधीर भंडारी और अधीक्षक डॉ डीएस मीणा ने इस वार्ड का उद्घाटन किया. 9 करोड़ रुपए की लागत से यह प्री फैब्रिकेटेड वार्ड एसएमएस अस्पताल के थर्ड फ्लोर के ऊपर तैयार किया गया है. इस वातानुकूलित वार्ड में 45 बेड मेडिसिन विभाग के लिए और 45 बेड सर्जिकल ओंकोलॉजी के लिए हैं. मेडिसिन की तीन यूनिट इस वार्ड में शिफ्ट की जाएंगी. डॉ भण्डारी ने बताया कि वार्ड के मेंटेनेंस के लिए मोतीडूंगरी गणेश मन्दिर के महंत कैलाश शर्मा ने इसे गोद लिया है.

Recommended