राजस्‍थान विधानसभा अध्‍यक्ष ने लोकतंत्र बचाने के लिए मतदान को बताया जरूरी

  • 5 years ago
राजस्‍थान विधानसभा के अध्‍यक्ष डॉ.सी.पी.जोशी बुधवार को भीलवाड़ा प्रवास पर आए. अपने एक दिन के प्रवास के दौरान डॉ. जोशी ने मेवाड़ चैम्‍बर्स ऑफ कॉमर्स में व्‍यापारियों व उद्योगपतियों के साथ हुए संवाद में अपनी बेबाकी का सबको मुरीद बना दिया. डॉ. जोशी ने स्‍पष्‍ट कहा कि अगर देश में रोजगार बढ़ाने हैं तो उद्योग पर ध्‍यान देना होगा. उद्योगों के लिए क्‍वालिफायड लेबर उपलब्‍ध करानी होगी तभी देश विकास की रफ्तार पकड़ेगा. सरकारों को भी कौशल विकास पर ध्‍यान देते हुए कुशल श्रमिक तैयार करने होंगे. लोकतंत्र को बचाने के लिए मतदान आवश्‍यक है. देश में शतप्रतिशत मतदान आधुनिक दौर में भी नहीं हो रहा है. प्रदेश में उद्योगों के लिए पावर की टैरिफ की समस्‍या मेरे सामने आई है. उद्योगपति रामपाल सोनी ने यह विषय रखा है और मैं अपने स्‍तर पर राजस्‍थान विधानसभा अध्‍यक्ष होने के कारण खास कार्य करूंगा.

Recommended