करौली के खूडा चैनपुर गांव के लोगों ने किया सड़क के लिए मतदान का बहिष्कार

  • 5 years ago
करौली जिले के नादौती उपखंड के खूडा चैनपुर गांव के मतदाताओं ने सड़क निर्माण की मांग को लेकर मतदान का बहिष्कार कर दिया. साथ ही राजनीतिक दलों, विधायक एवं कलेक्टर के खिलाफ नारेबाजी कर विरोध प्रदर्शन किया. मतदान बहिष्कार की सूचना मिलने पर एसडीएम कैलाश चंद शर्मा सहित अन्य अधिकारी गांव में पहुंचे और ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया. ग्रामीण समस्या समाधान नहीं होने तक मतदान बहिष्कार पर ही अड़े रहे. बाद में खाद्य आपूर्ति मंत्री रमेश मीणा के आश्वासन पर मतदान के लिए सहमत हुए. ग्रामीणों का कहना है उनके द्वारा लगातार मतदान किया जाता रहा और जनप्रतिनिधियों व जिला कलेक्टर, एसडीएम, तहसीलदार सहित कई अधिकारियों से गुहार लगाई लेकिन समस्या जस की तस बनी रही.

Recommended