• 6 years ago
Azam khan allegations on District administration
रामपुर। आजम खान ने प्रशासन पर खुद को मारने का आरोप लगाते हुए कहा कि उन्हें मारने की भूमिका तैयार कर ली गई है। वहीं, पीएम नरेंद्र मोदी के 'रडार' वाले पर चुटकी ली है। टाइम मैगजीन के पीएम मोदी को 'डिवाइडर इन चीफ' का टाइटल देने पर आजम खान ने कहा कि देश का बहुत बड़ा दुर्भाग्य है कि इंटरनेशनल लेवल की मैगजीन, जिस पर किसी किस्म की छाप ना हो, उसने 135 करोड़ के हिंदुस्तान के बादशाह पर इतनी खतरनाक टिप्पणी की है। अगर कहीं तथ्य था तो उन्हें अपने पद से त्याग करके यह साबित करना चाहिए था कि वह लोभी नहीं त्यागी प्रधानमंत्री हैं।

Category

🗞
News

Recommended