Peru में आया तेज Earthquake , Richter Scale पर तीव्रता 8.0 दर्ज | वनइंडिया हिंदी

  • 5 years ago
Earthquake of magnitude 8.0 causes building to collapse in Peru . A powerful 8.0-earthquake toppled houses, blocked roads and knocked out power in parts of Peru on Sunday, killing one person and injuring at least 26 others as the shockwave extended into neighboring Ecuador.

पेरू में आया तेज भूकंप , रिक्टर स्केल पर तीव्रता 8.0 दर्ज | पेरू में भूकंप का तेज झटका महसूस किया गया जो 114 किलोमीटर की गहराई पर केंद्रित था। अमेरिकी भूगर्भ सर्वेक्षण ने भूकंप की तीव्रता 8.0 बताई। बीती देर रात दो बजकर 41 मिनट पर आए भूकंप का केन्द्र 114 किलोमीटर की गहराई में था। सामान्य तौर पर भूकंप के केन्द्र की गहराई जितनी कम होती है, उससे तबाही उतनी ज्यादा होती है। पेरू सरकार के आपात विभाग ने ट्वीट किया कि उसके अनुसार भूकंप की तीव्रता 7.2 थी। कलाओ शहर और राजधानी लीमा दोनों जगह भूकंप महसूस किया गया

#Peru #Earthquake #RichterScale

Recommended