रद हुई ट्रेन सैकड़ों किमी दूर पहुंच गई मूरी, जानें कैसे बची 1500 यात्रियों की जान

  • 5 years ago
रेलवे के इतिहास में रांची डिवीजन में रविवार को एक अनोखी घटना घटी. रेलकर्मियों की लापरवाही से एक रद ट्रेन न सिर्फ सैकड़ों किलोमीटर ट्रैक पर दौड़ी बल्कि 15 सौ से अधिक यात्री उस ट्रेन में सफर भी किए. रांची- मूरी रेलखंड पर लो हाइट सब वे निर्माण के कारण करीब एक दर्जन एक्सप्रेस और पैसेंजर ट्रेनों को रद किया गया था जिसमें देवघर- रांची इंटरसिटी एक्सप्रेस भी थी लेकिन यह ट्रेन देवघर से 15 सौ से अधिक यात्रियों को लेकर न सिर्फ रवाना हुई बल्कि चल कर मूरी तक पहुंच गई जिसके आगे ट्रैक को उखाड़ कर लो हाइट सब वे का निर्माण किया जा रहा था. ट्रेन के मूरी पहुंचन जाने पर रेलवे के अधिकारियों के बीच हाहाकर मच गया और आनन-फानन में उसे वहीं टर्मिनेट कर दिया गया. यह बात अधिकारियों की समझ से भी परे रही कि रद होने के बाद भी ट्रेन देवघर से मूरी तक कैसे पहुंची.

Recommended