टैंकर के अंदर दूध की जगह शराब की पेटियां भरी हुई थीं

  • 5 years ago
कन्नौज. हरियाणा से तस्करी कर बिहार ले जाई जा रही शराब की एक बड़ी खेप कन्नौज पुलिस के हाथ लगी है। खास बात यह है कि, यह शराब दूध के टैंकर में छिपाकर ले जाई जा रही थी। बरामद शराब की कीमत करीब सात लाख रूपए बताई जा रही है। एक तस्कर को भी गिरफ्तार किया गया है





 

एक्सप्रेस वे बरामद हुई शराब

कन्नौज को पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि हरियाणा से एक्सप्रेस वे के रास्ते अवैध शराब की बड़ी खेप जा रही है। सूचना मिलते ही स्वाट टीम समेत तालग्राम थानाध्यक्ष राजा दिनेश सिंह एक्सप्रेस वे पर पहुंच गए। पुलिस ने एक्सप्रेस वे पर जा रहे दूध के टैंकर (यूपी 20 टी 1914) को रूकवाया। पुलिस को देख वाहन चालक भागने का प्रयास करने लगा, लेकिन पुलिस की घेराबंदी देख वह रूक गया। पुलिस ने टैंकर की तलाशी ली तो शराब का बड़ा जखीरा उसके हाथ लगा। टैंकर के अंदर दूध की जगह शराब की पेटियां भरी हुई थीं। भारी मात्रा में शराब भरी देखकर पुलिस ने टैंकर चालक मनीष कुमार उर्फ दीपक कुमार को गिरफ्तार किया।

Recommended